मैं इस दुनिया में आया हूँ, क्या साथ मेरे यहाँ लाया हूँ ૧/૧

मैं इस दुनिया में आया हूँ, क्या साथ मेरे यहाँ लाया हूँ,
	क्या साथ में लेकर जाऊँगा, मैं अकेला ही चला जाऊँगा...टेक.
किस हेतु से, मुझको यहाँ पर, हरिवर ने मानवदेह दिया,
क्या करना था लेकिन मैंने, देखोजी क्या क्या काम किया,
	ना पुण्य किया बहु पाप किया, ना खाया और न खाने दिया,
	सब अच्छे काम में विघ्न किया, ना आशीर्वाद किसीका लिया-१ 
अब बहुत गई, और थोड़ी रही, यह भी जिंदगी चली जायेगी,
मैंने जग में माया बटोरी अति, क्या काम में मुझको आयेगी,
	सब छोडके मुझको जाना है, इसमें से मुझे क्या पाना है,
	तुझे ‘ज्ञान’ हरिगुण गाना है, खाली हाथ यहाँ से जाना है-२
 

મૂળ પદ

मैं इस दुनिया में आया हूँ, क्या साथ मेरे यहाँ लाया हूँ

રચયિતા

જ્ઞાનજીવનદાસજી સ્વામી-કુંડળ

ફોટો

કિર્તન ઓડિયો / વિડિયો યાદી

ગાયક રાગ પ્રકાશક    
રેકોર્ડીંગ ગુણવત્તા ઓડિયો/વિડિયો લાઇવ /સ્ટુડિયો
   
કોઈ ઑડિયો / વીડિયો ઉપલબ્ધ નથી