आज है सुखकर तुम्हारा, ए प्रागटय दिन बहु प्यारा (बर्थ डे गीत) ૧/૧

आज है सुखकर तुम्हारा, ए प्रागटय दिन बहु प्यारा (२)
हम मिलके मनायें आज, खुश रहो हे सुखकर;
	हेपी बर्थडे टु यू, हेपी बर्थडे टु यू;
	हेपी बर्थडे टु हे सुखकर, हेपी बर्थडे टु यू...आज० टेक.
है बनाई मिलकर हमने, केक ये अनोखी (२)
तुम जलाके इसमें शम्मा, बुझा दो अनोखी;
	मीठी नजर, करो जरा, खुशी बहा दो;
	केक कटींग अब तुम कीजे, संत भक्त सब मिल रिझे;
	हम मिलके मनायें आज, खुश रहो हे सुखकर...हेपी० १
नाचे संत हरिभक्त अति, हरि में दिल लगाके (२)
तुम भी नाच लो सत्संग में, अब तो दिल मनाके;
	मुक्त यहाँ, देखो नाचे, दिव्य स्वरूप से;
	बार बार ये दिन प्यारा, देता ही रहे सुख सारा;
	हम मिलके मनायें आज, खुश रहो हे सुखकर...हेपी० २
कर रहे हैं आतिशबाजजा, सब आनंद लेते (२)
संत भक्तजन हों राजी, सब आशीष देते;
	देखो देखो, लाये तौफे, कितने बडे सब;
	ज्ञानजीवन आनंद पाये, दिन प्रागटय बहु सुख लाये;
	हम मिलके मनायें आज, खुश रहो हे सुखकर...हेपी० ३
 

મૂળ પદ

आज है सुखकर तुम्हारा, ए प्रागटय दिन बहु प्यारा (बर्थ डे गीत)

મળતા રાગ

ज्ञान ज्ञान में ज्ञान ही हुँ

રચયિતા

જ્ઞાનજીવનદાસજી સ્વામી-કુંડળ

ઉત્પત્તિ

તા.૨૪/૦૬/૨૦૧૪, વડોદરા, વાંચનરૂમ

ફોટો

કિર્તન ઓડિયો / વિડિયો યાદી

ગાયક રાગ પ્રકાશક    
રેકોર્ડીંગ ગુણવત્તા ઓડિયો/વિડિયો લાઇવ /સ્ટુડિયો
   
કોઈ ઑડિયો / વીડિયો ઉપલબ્ધ નથી